रेनू डोगरा /देहरा
पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर की चौकी रानीताल के गांव भंगवार में चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
हिरासत में लेने के उपरांत दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत मिलने के उपरांत पुलिस ने सभी थानों में इस बाबत सूचना दी थी जिसको लेकर इस मामले के तार शाहपुर के एक व्यक्ति से जुड़े हुए मिले। यह व्यक्ति पुलिस थाना शाहपुर में चोरी को लेकर हुए शिकायत मामले में हिरासत में लिया गया था जिससे पूछताछ के उपरांत उसने एक व्यक्ति का नाम उजागर किया जिसके घर की तलाशी लेने के उपरांत वहां पर वह चोरी हुआ मोटरसाइकिल पाया गया। पुलिस टीम ने उक्त मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया तथा उस आरोपी को गिरफ्तार करके हरिपुर थाना लाया गया इसके उपरांत शाहपुर पुलिस थाने में गिरफ्तार किया हुआ व्यक्ति भी थाना हरिपुर लाया गया है। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने खबर की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के उपरांत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिन से उक्त मामले के बारे में और जानकारी एकत्रित की जाएगी।
