अंकुश वशिष्ट/हरिपुर
सड़क पर अतिक्रमण किए जाने की वजह से यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। साथ ही आम जनमानस को भी इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिस पर एक व्यक्ति के खिलाफ अतिक्रमण को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर की चौकी रानीताल में उक्त व्यक्ति जिसने सड़क पर दुकानदारी सजाई हुई थी, की वजह से यातायात की आवाजाही में दिक्कत उत्पन्न हो रही थी जिस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 283 के तहत मामला पंजीकृत किया है। थाना प्रभारी हरीपुर नाजर सिंह ने खबर की पुष्टि की है।
