अंकुश वशिष्ट/हरिपुर
विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य पर नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के सहयोग से ग्राम पंचायत हरिपुर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगता में ग्राम पंचायत हरिपुर के युवाओं ने भाग लिया।इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि थाना हरिपुर प्रभारी नाजर सिंह व अतिथि प्रधान ग्राम पंचायत हरिपुर राकेश कुमार रहे।
इनके साथ साथ अन्य पंचायत प्रतिनिधि व हरिपुर के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।मुख्यातिथि नाजर सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र इस तरह की प्रतियोगिता से युवाओं को एक सही दिशा प्रदान कर रहा है,जिसकी वजह से युवा नशे से दूर रहेगा व उसका ध्यान केवल अपनी बौद्धिक क्षमता को सुधारने की तरफ रहेगा।इस तरह के कार्यक्रम से आने वाले दिनों में होने वाले टेस्ट की भी तैयारी हो जाएगी।कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि व अतिथि द्वारा विजेता टीम को एक वॉलीबाल इनाम में दिया गया।
