अंकुश वशिष्ट/हरिपुर
हरिपुर में बर्तन की दुकान करने वाले एक दुकानदार का मोबाइल घर से आते वक्त सड़क पर गिर गया था जिसे पुलिस ने ट्रैक करने के उपरांत ढूंढ निकाला है।
मालिक का पता लगाने के उपरांत पुलिस ने औपचारिकता पूरी करने के बाद खोए हुए मोबाइल को उसके मालिक के सपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि हरिपुर मुख्य बाजार में बर्तन की दुकान करने वाले खलेटा निवासी मनोज कुमार उर्फ रानू का मोबाइल घर से निकलते वक्त बाइक पर आते समय रास्ते में गिर गया था। दुकान पर पहुंचकर जब मोबाइल ढूंढा तो जेब में ना होने पर उन्हें इसकी चिंता हुई। जब वह वापस घर की ओर मोबाइल ढूंढते हुए गए तो उन्हें सड़क पर कहीं भी मोबाइल नहीं दिखा। ऐसे में उन्होंने पुलिस थाना हरिपुर में इसकी शिकायत दी। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस ने मोबाइल से जुड़ी हुई जानकारी उसके मालिक से लेने के उपरांत इससे ट्रैक किया तथा उसे ढूंढने में सफलता प्राप्त कर ली। मालिक को आज थाना में बुलाकर फोन की पहचान के उपरांत उसे फोन सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि फोन की कीमत 10000 के करीब है। थाना प्रभारी नाजर सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस वर्ष करीब 11 मोबाइल फोन ढूंढे हैं जो कि उनके मालिकों के द्वारा गुम हो गए थे। पुलिस ने इन सभी को ढूंढने में सफलता हासिल की है।
