अंशुल शर्मा।भराड़ी।घुमारवीं।
गर्मियों में हर क्षेत्र में जल की मांग बढ़ जाती है जिसके लिए जल के महत्व को समझना भी जरूरी है कि किस तरह जल का दुरुपयोग न किया जाए।इसी कड़ी में ग्राम पँचायत पंतेहड़ा में बढ़ रही पेयजल समस्या के निमित आज वार्ड नम्बर 7 थुईला, गोर, रडा के सभी घरों के नलकों का निरीक्षण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत थी कि कुछ परिवार टुल्लू पंप का डायरेक्ट प्रयोग कर रहे हैं और कुछ लोग पीने वाले पानी का उपयोग क्यारियों/खेतों की सिंचाई के लिए कर रहे हैं।
जिसमें 4 टुल्लू पंप लगे हुए पाए गए और लगभग 10 परिवार डायरेक्ट क्यारियों की सिंचाई करने वाले पाए गए। ऐसे परिवारों को पहली बार चेतावनी देकर छोड़ा गया है।
वहीं इस पर पंचायत प्रधान नीरज शर्मा द्वारा कहा गया कि यदि भविष्य में कोई भी परिवार ऐसा करता हुआ पाया गया तो उनके विरुद्ध कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पँचायत पंतेहड़ा के सभी वार्डों का औचक निरीक्षण जारी है।यदि आपके संज्ञान में कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट टुल्लू पंप का उपयोग कर रहे हैं तो आप उनकी सूचना हमें प्रदान करें। आपका नाम गुप्त रखा जाएगा।
सभी परिवारों के पेयजल कनेक्शन का हर प्वाइंट चैक किया जा रहा है।
कुछ परिवार जिन्हें पानी की बूंद तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है वे परिवार स्वयं टैंकरों के माध्यम से पानी के लिए मजबूर हैं।इसलिए जब तक पानी की सप्लाई सुचारू रूप (बरसात आने तक) नहीं हो जाती तब तक पूरे पंचायत क्षेत्र में टुल्लू पंप लगाने पर पाबंदी है। कमरों के भीतर टुल्लू पंप पकड़े जाने पर वह डायरेक्ट टुल्लू पम्प ही माना जायेगा जिस पर जुर्माने का प्रावधान है।उन्होंने जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का यदि घर निर्माण का कार्य चल रहा है तो उनसे अनुरोध है कि पेयजल को कंस्ट्रक्शन के काम के लिए उपयोग न करें। जब तक पेयजल आपूर्ति बरसात के कारण ठीक नहीं हो जाती तो आप अपने लिए टैंकर की व्यवस्था स्वयं करें।जो भी परिवार टुल्लू पंप उपयोग कर रहे हैं या जिन परिवारों को लगता है कि उनके परिवार में पानी की खपत ज्यादा है वे भी पेयजल आपूर्ति सामान्य होने तक स्वयं टैंकरों की व्यवस्था करें। जो परिवार पीने के पानी को सिंचाई के लिए उपयोग करते हैं वे अपने लिए टैंकर की व्यवस्था स्वयं करें। पेयजल का सिंचाई के लिए उपयोग करना (चाहे वह आज की स्थिति हो या सामान्य पेयजल आपूर्ति की) पूर्णतया अवैध है।जिन परिवारों ने टुल्लू पंप डायरेक्ट लाईन से फिट करवा कर रखे हैं वह पूर्णतया अवैध है। इसलिए टुल्लू पंप निकालकर लाईन को क्लियर करें।जिन परिवारों ने वर्षा जल संग्रहण टैंको में डायरेक्ट पाईप लगाई है वह भी पूर्णतया अवैध है। उन्हें सुझाव है कि अपने टैंकों की वाटर प्रूफिंग करवाकर ही उन्हें उपयोग करें ताकि सीमेंट द्वारा पानी को सोखने की क्षमता को शून्य किया जा सके और टैंक के पानी का उचित संग्रहण किया जा सके।इसलिए समस्त जनता से निवेदन है कि पानी के महत्व को समझें और जितना आवश्यक है उतना ही पानी प्रयोग करें।
