अंशुल शर्मा।बम।घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बम के प्रतिनिधियों द्वारा खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग को हरिद्वार के लिए तथा घुमारवीं कॉलेज के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू करने के लिए मांग पत्र सौंपा।
ग्राम पंचायत बम प्रधान मनीष पंडित ने मांग की है बम बाजार से होते हुए वाया कुठेडा , घुमारवीं, चंडीगढ़ होकर हरिद्वार के लिए डायरेक्ट बस सेवा होनी चाहिए। क्योंकि इस रूट पर हरिद्वार के लिए कोई भी बस सेवा नहीं है। इसके साथ ही घुमारवीं कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सुबह के समय एक बस बम से होती हुई वाया सलाओं, वाड़ा दा घाट होकर होनी चाहिए। मनीष पंडित ने बताया कि हरिद्वार बस इस रूट पर लगने से आम जन मानस को तथा बहुत लाभ होगा तथा इसके साथ कॉलेज बस लगने से इन क्षेत्रों से कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकारी बस की सुविधा मिल पाएगी। माननीय मंत्री जी ने इन मांगों को जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया है।
