अंशुल शर्मा।घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार दोपहर को कक्षा दसवीं के वार्षिक नतीजे घोषित किए गए जिसमे हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाली उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले सरस्वती विद्या मंदिर उच्च पाठशाला हटवाड़ के आदित्य सांख्यान ने दसवीं की परीक्षा में 700 में से 692 अंक हासिल कर प्रदेशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
आदित्य के पिता सुनील दत्त शास्त्री पद पर हम्बोट पाठशाला में कार्यरत हैं जबकि माता सुषमा देवी गृहिणी हैं। आदित्य ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय भगवान, माता-पिता, अपनी बहन ज्योति व अध्यापकों को दिया है। स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष भारद्वाज ने इस उपलब्धि पर आदित्य सांख्यान को बधाई दी। इस अवसर पर प्रधान पंतेहड़ा नीरज शर्मा, उपप्रधान गतवाड़ अजय, समाजसेवी ऋतिक शर्मा, प्रकाश चन्द शर्मा व अमरनाथ शर्मा ने इस उपलब्धि पर आदित्य को सम्मानित किया। आदित्य संख्यान ने बताया कि बड़े होकर जज बनना चाहते हैं ताकि न्यायालयों में लंबित पड़े केसों के चलते जिन लोगों को इंसाफ नहीं मिल पा रहा उन्हें इंसाफ मिल सके।आदित्य सांख्यान ने न केवल अपने माता-पिता व अध्यापकों बल्कि अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है।
