पैनल की रिपेयर करते हुए हुआ हादसा
मिलाप कौशल/नादौन
विद्युत उपमंडल नादौन के सब स्टेशन गगाल में शनिवार देर शाम को बारिश के दौरान विधुत पैनल के पास ब्लास्ट होने से जेई सहित तीन कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया है। घायलों में जेई सब स्टेशन सुभाष चंद के अलावा देशराज व शुभम शामिल हैं।
बारिश के दौरान देहरा वह नादौन की सप्लाई ठप्प हो गई थी। ज्वालामुखी की सप्लाई अभी कनेक्ट नहीं की गई थी। बिजली बंद थी । यह कर्मचारी पैनल के पास कार्य कर रहे थे। इसी दौरान शायद लाइटनिंग की वजह से पैनल के पास ब्लास्ट हुआ तथा वहां काम कर रहे सब स्टेशन जेई सुभाष चन्द के साथ काम कर रहे देशराज,शुभम बुरी तरह से झुलस गए।
