रेनू डोगरा / न्यूज़ हिमाचल 24
उपमंडल देहरा के अंतर्गत आते ज्ञान ज्योती मॉडल पब्लिक स्कूल पाईसा के बच्चों खासकर बेटियों ने पूरे इलाके में अपना लोहा मनवाया है। बता दें की डिग्री कॉलेज ढ़लियारा मे आठ जून को 10वी मे टॉपर आए छात्र छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए गए जिस कड़ी में ज्ञान ज्योति मॉडल पब्लिक स्कूल पाईसा के 8 मेधावी छात्रों श्रेया,स्वाति, कविता, शबनम, तनीषा, मानसी, नयन व प्रिंस को लैपटॉप मिले। इस मोके पर स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा भी काफी उत्साहित दिखीं उन्होंने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि स्कूल हमेशा बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान के लिए प्रयासरत है ऐसे में हमारे स्कूल के बच्चों की ये उपलब्धि बाकी बच्चों के लिए भी प्रेरणा देने वाली है।
स्कूल के एम डी बाल कृष्ण ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व है उन्होंने इसका श्रेय स्कूल की प्रिंसिपल, अध्यापकों और बच्चों को दिया और कहा कि इन सब की मेहनत से स्कूल ना नाम रोशन हुआ है, साथ ही उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने व सराहनीय कार्य करते रहने के लिए शुभकामनायें दी है।
