रेनू डोगरा / रानीताल
पुलिस थाना हरिपुर की चौकी रानीताल के एक गांव भंगवार में एक मोटरसाइकल की चोरी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकरी के अनुसार मोहन सिंह पुत्र पुरषोत्तम चन्द में पुलिस में शिकायत की है कि वह 8 जून अपने ही गांव के एक व्यक्ति के घर में प्रतिष्ठा में गया हुआ।
जब वह देर रात अपने घर की ओर जा रहा था तो रास्ते में उसका मोटरसाइकिल खराब हो गया जोकि ठीक नहीं हुआ तो वह उसे वहीं पर छोड़ कर अपने घर की ओर आ गया। सुबह जब वह मोटरसाइकिल लेने उस स्थान पर गया तो मोटरसाइकिल वहां पर नहीं था जिसकी तलाश वह अपने तौर पर अपनी ही रिश्तेदारी व अपने दोस्तों सहित ईलाके में करता रहा। उस समय मोटरसाइकिल के कागजात उसके नाम न थे जिस पर वह खुद ही अपने मोटरसाइकिल की तलाश करता रहा। अतः मोटरसाइकिल के कागजात अब उसके नाम हो गए हैं । शिकायतकर्त्ता का कहना है कि उसके मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 8-6-22 की रात को भंगवार सड़क पर से चुरा कर ले गया है। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी का काम किया करता है। गत 4 जून उसने यह मोटरसाइकिल 40 हजार रुपए में किसी व्यक्ति से खरीदी थी। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने कहा कि पुलिस ने शिकायत मिलने के उपरांत मामला दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर छानबीन चल रही है।
