रेनू डोगरा / देहरा
रविवार सुबह पुलिस चौकी रानीताल के अंतर्गत आते बनखंडी के गाँव दयोलडु में दो परिवारों में आपसी झगड़े व मारपीट का मामला सामने आया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सोनू कुमार पुत्र ओंकार चंद गांव दयोलडू डाकघर बनखंडी ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाई है कि उसी के ताया कुलदीप चंद और उनके पुत्र विकास और विशाल ने अचानक उसके साथ गाली गलौज व लड़ाई झगड़ा किया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं उसके सिर पर लोहे की पाइप से भी प्रहार किया है जिससे उसे सिर में चोट आई है जिसका सिविल अस्पताल देहरा में मेडिकल करवाया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार जिस समय उसके साथ झगड़ा और मारपीट हुई उस समय वह घर पर अकेला था उसके पिता बगलामुखी मंदिर अपने काम पर गए थे जबकि माता बनखंडी दवाई लेने गयी थीं। शिकायतकर्ता के अनुसार वो अपने घर पर था कि कुलदीप चंद और उनके पुत्र विकास और विशाल ऐसे ही उससे उलझने लग पड़े। वे अपने घर के साथ दीवार को पानी लगा रहे थे और मैं अपने घर के आंगन में था मुझे देखकर कहने लगे कि मुझे घूर कर क्यों देख रहा है।इसी बात को लेकर मेरे घर के आंगन में आकर मेरे साथ मार पिटाई की। वहीं कुलदीप चंद ने भी देहरा अस्पताल में पुलिस को अपनी शिकायत दी है जिस पर उनका भी पुलिस ने मेडिकल करवाया है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी हरिपुर नाजर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
