ब्यूरो हिमाचल 24 न्यूज
विकास खंड परागपुर में चालक (दैनिक वेतन भोगी) के पद पर नियुक्ति हेतु ड्राईविंग स्किल टैस्ट विकास खंड कार्यालय परागपुर के समीप नक्की खड्ड में 02 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे निर्धारित किया गया है।
खंड विकास अधिकारी परागपुर कंवर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन भी आवेदकों द्वारा उक्त पद के लिए आवेदन किया गया है वह उक्त स्थान व सयम पर ड्राईविंग स्किल टैस्ट हेतु अपनी उपस्थिति समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी एक-एक सत्यापित छायाप्रति सहित सुनिश्चित करें।
