धर्मशाला से हरिपुर तक हुआ इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल








अंकुश वशिष्ट/हरीपुर







ऐतिहासिक नगरी हरिपुर के नवनिर्मित बस अड्डे पर जब आज सुबह इलेक्ट्रिक बस पहुंची तो देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा हर कोई बस को देखकर फूला नहीं समा रहा था।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हरिपुर बस अड्डे के उद्घाटन के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बसों के संचालन के बारे में घोषणा कर गए थे और कहीं ना कहीं यह घोषणा अब चरितार्थ होती नजर आ रही है जिससे इलाके में खुशी की लहर है।

स्मार्ट सिटी धर्मशाला से इलेक्ट्रिक बस आज ट्रायल के लिए हरिपुर बस अड्डा पहुंची। और धर्मशाला से हरिपुर के लिए इलेक्ट्रिक बस रूट चलाए जाने बारे परिवहन विभाग ने संभावनाएं तलाशी। अगर यह बस चलती है स्मार्ट सिटी धर्मशाला के साथ ऐतिहासिक नगरी हरिपुर और पोंग डैम जैसे पर्यटन स्थल सीधे स्मार्ट सिटी धर्मशाला के साथ जुड़ जाएंगे। बस के चलने से पर्यटकों की आमद भी बढ़ेगी तथा कांगड़ा इत्यादि जाने वाले लोकल लोगों को सुविधा भी मुहैया हो जाएगी।

इस बारे जब आरएम धर्मशाला एचआरटीसी डिपो पंकज चढ़ा से बात की गई तो उन्होंने बताया की इलेक्ट्रिक बस को धर्मशाला से हरिपुर के बीच ट्रायल के लिए आज भेजा गया है जैसे ही गाड़ी वापस आती है और क्या एक्सपीरियंस लेकर आया है स्टाफ रूट पर उसकी सारी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और वहां से परमिशन मिलने के बाद यह रूट फाइनल कर दिया जाएगा।

error: Alert: Content is protected !!