अंकुश वशिष्ट/हरीपुर
उपमण्डल देहरा के पौंग झील के आसपास के स्थलों पर अवैध तौर पर खेती रुकने का नाम नहीं ले रही । प्रशासन के मना करने के बावजूद भी खेती हो रही है रात के अंधेरे में ट्रैक्टर चलाए जाने के बाद कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत हुई थी तथा वन्य प्राणी विभाग ने शिकायत पर लीपापोती कर दी है शिकायत बाद के बाद भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो रही हालांकि विभाग ने ऐसे 11 लोगों को नोटिस जरूर जारी किए है लेकिन उसके आगे कुछ नहीं हो पाया।
नोटिस पर ना तो कोई कार्रवाई हो सकी और ना ही कोई डैमेज रिपोर्ट काटी गई। झील के आसपास की खाली जमीन पर कई लोग चोरी-छिपे खेती कर रहे हैं यही नहीं लोगों ने जमीन की बिजाई कर कटीली तारे और खंभे लगा दिए हैं लोग बेसहारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए पहले से ही फसल बीजने की तैयारी कर रहे हैं वन्य प्राणी विभाग के तहत आने वाले इस जमीन में किसी भी तरह से फसल लगाने की अनुमति नहीं है सेंचुरी क्षेत्र में मेहमान परिंदों को को बचाए रखने के लिए जरूरी है कि खेती ना होने दी जाए ।बावजूद इसके स्थानीय लोग यहां खेती कर रहे हैं कुछ लोग विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल के घेरे में ला दिया है ऐसे में विदेशी परिंदों का अवैध शिकार रोकने के सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है। गुलेर में खाली जमीन पर खेती कर रहे 11 लोगों को नोटिस जारी किए गए थे।उन्हें एक सप्ताह के भीतर बाड़ हटाने को कहा गया था लेकिन आजतक न तो बाड़बंदी हटी ओर न ही विभाग द्वारा डैमेज रिपोर्ट काटी गई। अन्य जगहों पर जमीन के मालिकाना हक के लिए बिबाद है ओर दूसरी पार्टी ने जमीन पर कब्जा किया है।इस जमीन की निशानदेही करवाने डीएफओ हमीरपुर ने 17 मई को रखा था।
जब इस बारे में सरिता कौंडल डिप्टी रेंज अधिकारी से बात हुई उन्होंने बताया कि पौंग डैम की भूमि पर खेती करने बाले कुछ लोगों को नोटिस दिए गए हैं। गार्ड से पूछेंगे की उनकी डैमेज रिपोर्ट काटी या नहीं। अवैध खेती कर रहे सभी लोगों को निर्देश दिए गए थे कि डंडे तार ओर बाड़ हटा लें यदि लोगों ने निर्देशों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
