अंकुश वशिष्ट/हरिपुर
पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के तहत सकरी गांव में मंगलवार सुबह वाहन चलाते समय एक व्यक्ति को हार्ट अटेक आ गया,जिसकी वजह से व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरंग निवासी सुरेश कुमार पुत्र पारसी राम अपनी ऑल्टो कार में एक व्यक्ति के साथ अपने घर से कपूरथला की ओर जा रहा था।
मंगलवार सुबह करीब 8 बजे जब उसकी गाड़ी सकरी के समीप पहुंची तो उसे वहां पर हार्ट अटैक आ गया जिस पर उसका साथी तुरंत उसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर में लेकर आया, परंतु वहां पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके उपरांत इस घटना की सूचना पुलिस थाना हरिपुर में दी गई। मौके से गई हुई पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा तैयार करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसे पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों के सपुर्द किया जाएगा।
