दकड़ी पंचायत को बनाएंगे आदर्श पंचायत,हर गांव को पहुंचाएंगे सड़क –राजेश धर्माणी



अंशुल शर्मा।ब्यूरो।

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी ने दकडी पंचायत में ग्रामीणों द्वारा रखे गए सम्मान समारोह में हिस्सा लिया ,दकडी पंचायत प्रधान मस्तराम व उप प्रधान पवन जमवाल ने टोपी व शॉल देकर विधायक राजेश धर्माणी को सम्मानित किया।उप प्रधान ने मुख्याथिति व साथ आये अथितियों का स्वागत किया व पंचायत के विकास कार्यों हेतु मांग पत्र भी पढ़कर सुनाया व उन्हें पूरा करने के लिए भी विधायक राजेश धर्माणी को पूरा करने की मांग रखी।

इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को सुना व अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया गया और कुछ समस्याओं को निपटाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि दकडी पंचायत के छोटे-छोटे गांव को संपर्क सड़कों के साथ जोड़ना उनकी प्राथमिकता रहेगी तथा इसे एक आदर्श पंचायत बनाया जाएगा जिससे कि उन्हें हर सुविधा जैसे एंबुलेंस, बच्चों के लिए स्कूल गाड़ी तथा रोजगार के अवसर उत्पन्न होने के साथ साथ शहर और गांव के बीच की दूरी को कम किया जा सके।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए समाज के हर वर्गों को आगे आना चाहिए और जो लोग पीछे रह गए हैं या सरकारी सुविधाओं से वंचित रह गए हैं उनकी सभी लोग सामूहिक रूप् से मदद करें व उन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पंहुचाने में सहायता करें। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जो जिम्मेवारी आप लोगों ने दी है वह उसको बहुत ही इमानदारी और लगन के साथ पूरा करेंगे और अपने विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करेगें।

उन्होंने कहा कि गांव में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार ने एक हिम उन्नति योजना बनाई गई है जिसमें गांव के लोग सामूहिक रूप से खेती कर के अपनी आर्थिक को सुदृढ़ कर सकते हैं।

उन्होने कहा कि हमें पारम्परिक खेती के साथ बागवानी को अपनाकर अपने क्षेत्र में फलों और फसलों की पैदावार बढ़ाएं इसके लिए सरकार आपको हर संभव सहयोग करेगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फलों के उत्पादन को लगातार प्राेत्साहन प्रदान कर रही है। प्रदेश के निचले इलाकों में बागवानी की राहत और आसान होगी। उन्होंने शिवा प्रोजेक्ट को रोजगार का व कृषि व बागवानी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण अंग बताया साथ ही औहर में इसका स्टोर है जहां किसान व बागवान अपने उत्पादों को विक्रय कर अपनी आय को बढ़ावा दे सकता है राज्य सरकार हर प्रयास में जनता के साथ ही जिससे गांव विकसित हो सके।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र से विशेषज्ञों ने लोगों को कृषि से संबंधित कई प्रकार की जानकारी दी तथा लोगों को प्राकृतिक खेती करने के बारे में बताया गया है।

इस अवसर पर एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी डीएसपी चंद्रपाल मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा दकडी पंचायत के प्रधान मस्तराम तथा उप प्रधान पवन जमवाल पनौल पंचायत प्रधान धर्मपाल वार्ड मेंबर शकुंतला शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Alert: Content is protected !!