–कैप्टन संजय ने रोड़ी-कोड़ी में आयोजित किया 37वां महायज्ञ
डाडासीबा-
कैप्टन संजय ने कहा कि शिक्षा के बिना स्वस्थ समाज की परिकल्पना असंभव है। इसलिए राजनीति में शिक्षा प्राथमिक एजेंडा होना चाहिए। कहा कि शिक्षा के साथ स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर समाज व राष्ट्र मजबूत ढांचा प्रदान कर सकते हैं।

वीरवार को क्षेत्र की रोड़ी-कोड़ी पंचायत में 37वें महायज्ञ के आयोजन पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पराशर ने कहा कि यह दुखद है कि जसवां-परागपुर क्षेत्र में रोजगार और बेसिक शिक्षा को लेकर लंबे समय से उदासीनता नजर आ रही है।
प्राथमिक शिक्षा बच्चों की नींव होती है, लेकिन बिना अध्यापकों के बच्चे मजबूत आधार नहीं बना पा रहे हैं। उच्च शिक्षा का हाल ऐसा है कि कॉलेजों में स्टाफ नहीं है तो विज्ञान विषय और प्रोफेेशनल कोर्सेस न होने से विद्यार्थियो को अपने गांव व क्षेत्र से दूर दूसरे कस्बों या शहरों में जाकर शिक्षा ग्रहण करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

इसमें उनको आर्थिक, सामाजिक और भी कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। संजय ने कहा कि व्यवस्था ऐसी हो कि क्षेत्र के छात्रों को अपने घर व गांव के नजदीक ही शैक्षणिक भविष्य चुनने की आजादी मिल सके। इसके लिए पर्याप्त शिक्षण संस्थानों की स्थापना होनी चाहिए।


कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि बुनियादी शिक्षा को कौशल विकास से जोड़ा जाए। ताकि हमारी पीढ़ी नौकरी के अलावा स्वरोजगार की दिशा में ज्यादा अवसर मिल सकें। स्वास्थ्य संस्थानों का ढांचा मजबूत करने की आवश्यकता है। महायज्ञ में क्षेत्र के दो सौ से ज्यादा परिवारों ने हिस्सा लिया और हवन कुंड में अाहुतियां डालीं।

इस अवसर पर स्थानीय पंचायत बलविंदर, सेवानिवृत कैप्टन विशंबर दास, स्थानीय पंचायत, पिरथी सिंह, पुरूषोतम डढवाल, वार्ड पंच रीता व सीमा और मनोज कुमार भी उपस्थित रहे।

रोटरी आई अस्पताल के प्रबंधकों व स्टाफ को 32वें स्थापना दिवस पर पराशर ने दी बधाई-
पराशर ने वीरवार को रोटरी आई अस्पताल, परागपुर के प्रबंधकों को व स्टाफ को हॉस्पिपटल के 32वें स्थापना दिवस पर कहा कि यह स्वास्थ्य संस्थान क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित हुआ है और इस अस्पताल से कई मरीजों की आंखों का सफल इलाज हुआ तो मोतियाबिंद आपरेशन होने के बाद कईयों की आंखों की अनमाेल रोशनी वापिस लौट आई।

संजय ने क्षेत्र में अमूल्य सेवा दे रहे चिकित्सक वर्ग व स्टाफ का आभार जताया और शुभकामनाएं व्यक्त की। इस मौके पर अस्पताल को जमीन उपलब्ध करवाने वाले दानवीर अजीत बुटेल और अस्पताल को पराशर ने सम्मानित भी किया।

संजय ने स्यूल पंचायत में जेसीबी मशीन से ठीक करवाया संपर्क रास्ता-
पराशर ने स्यूल पंचायत के पपलोथर से शिव मंदिर मस्तयाल तक जेसीबी मशीन लगवाकर संपर्क मार्ग की हालत ठीक करवा दी है। इस रास्ते की दुर्दशा से स्थानीय वासियों को हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
समस्या संजय के संज्ञान में आई तो उन्होंने तुरंत इस मार्ग को ठीक करने का बीड़ा उठाया। अब इस मार्ग के बनने से मस्तयाल, राया बस्ती और न्याड़ की चार सौ से ज्यादा आबादी को फायदा मिलेगा।
रास्ता बनाने के लिए स्थानीय वासियों निक्का राम, बबली, सुरेश, जगदीश, कर्म सिंह और जीतो देवी ने पराशर का आभार जताते हुए कहा कि संजय अपने संसाधनों से हर राेज आम व गरीब जनता का भला कर रहे हैं।