बस और टिप्पर की भिड़त ,16 घायल

घुमारवीं: नसवाल के समीप बस और टिप्पर की भिड़त ,16 घायल

अंशुल शर्मा।घुमारवीं।
नसवाल के समीप बुधवार दोपहर को एक टिप्पर और एचआरटीसी बस में जोरदार भिड़त हुई है।इस हादसे में 16 लोग घायल हुए है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी करवाई शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे-103 (शिमला-धर्मशाला) पर बुधवार दोपहर एक बस और टिप्पर आपस में टक्कर हो गई । बस सरकाघाट से चंडीगढ़ जा रही थी।

वहीं टिप्पर बिलासपुर की तरफ से आ रहा था। हादसे में चालक सहित 16 लोग घायल हुए है। इनमे से 12 लोगों को मामूली चोटें आई है, जबकि 4 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। इन्हे हमीरपुर अस्पताल में रैफर कर दिया।


वहीं एक घायल यात्री को शिमला रैफर कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!