मुख्यमंत्री सुक्खू के साढू का निधन


देहरा (कांगड़ा):  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साढू देहरा निवासी नरेंद्र ठाकुर पप्पू का सोमवार देर शाम को निधन हो गया। मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नरेंद्र ठाकुर अपने परिवार के साथ सोमवार देर शाम को कहीं जाने के लिए देहरा स्थित घर से निकले ही थे कि गाड़ी में बैठते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हे सिविल अस्पताल देहरा ले गए जहां पर तैनात चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। नरेंद्र ठाकुर मूल रूप से तलबाड़ा से थे और वह बैंक से सेवानिवृत हुए थे।

Leave a Comment