अंशुल शर्मा।बिलासपुर
ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के सदस्यों व प्रतिनिधियों द्वारा गोविंद सागर झील किनारे पड़े कूड़े व प्लास्टिक को इकट्ठा किया युवक मंडल के सचिव विशाल कुमार ने बताया कि आज हमारे युवक मंडल द्वारा गोविंद सागर झील किनारे पड़े कूडे व पलास्टिक को एक जगह इकट्ठा किया गया
और हमारी सभी लोगो से यही अपील है कि गोविंद सागर झील को साफ रखने मे अपना योगदान दे ताकि इस झील की सुंदरता बनी रहे ना ही खुद गोविंद सागर झील किनारे कूडा फैंके और ना ही दुसरो को फैंकने दे तभी हम गोबिंद सागर झील को साफ़ रख सकते है प्लास्टिक जिसे मानव एक वरदान की तरह समझता है दरअसल वह मानव जीवन में लगातार जहर घोल रहा है। सस्ता और सिंगल उपयोग के कारण मानव सुबह से लेकर शाम तक प्लास्टिक का उपयोग करता है।
उपयोग के बाद उसे फेंक देता है जो वायु, जल, मिट्टी, जंतुओं, समुद्र जीवों आदि के स्वास्थ्य पर जहर की भांति प्रभाव डालती है। इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष पलक,मुख्यासलाहकार सोनू डोगरा अनमोल, करण कुमार , हेमलता, सनेहा, नवीन गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत,सोनू डोगरा, ,साहिल, प्रिंस,नितिन,करण कौंडल, आदि सदस्य मौजूद रहे l
