अंशुल शर्मा।भराड़ी। बिलासपुर।
दिनांक 27-07-2022 (बुधवार) को सुबह 09:00 बजे से शाम को 05:00 बजे तक हटवाड़ अनुभाग के अंतर्गत आने वाले 11kv कोट देहरा स्पर साइन की विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान पेड़ो की टहनियों की कटाई छंटाई और अन्य मुरम्मत का कार्य किया जायेगा। इस दौरान देहरा, कोट, कंज्याण और जगेडू गांव में की विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत् उपमंडल के सहायक अभियंता इंजीनियर राजेश धीमान ने दी है और जनता से सहयोग की अपील की है ।
