अंशुल शर्मा।भोरंज।
भोरंज : खड्ड ने रोक दिए दूल्हा-दुल्हन सहित बारातियों के कदम, पांच घंटे किया इंतजार भोरंज में दुल्हन लेकर लौट रहा दूल्हा बारात संग खड्ड किनारे फंस गया बारात को खड्ड पार करनी थी, लेकिन अचानक आई बाढ़ ने इनका रास्ता रोक दिया ।करीब पांच घंटे बाद पानी कम होने पर ही दूल्हा-दुल्हन सहित बारात अपने गांव जा सकी मामला कक्कड़ पंचायत के गुजरेहड़ा का है यहां भारी बारिश से लींड़ी खड्ड में पानी का जल स्तर बढ़ गया था बता दें कि गुजरेहड़ा गांव निवासी गुलशन कुमार की बारात हमीरपुर जिला के समराला गांव में अंजू देवी के घर गई थी बारात शाम के समय गुजरेहड़ा के पास पहुंची तो लींड़ी खड्ड में पानी का भारी उफान आ गया इससे दूल्हा-दुल्हन और बाराती पांच घंटे वहीं फंसे रहे।
