अंशुल शर्मा।भोरंज।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 13 जुलाई को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 13 जुलाई को सुबह करीब 10:45 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से कंज्याण हेलीपैड पहुंचेंगे और तुरंत हेलीपैड से कंज्याण के लिए रवाना होंगे।
तदोपंरात कंज्याण में विभिन्न विभागों की अनेकों योजनाओं एवं विकास कार्यों के उदघाटन तथा शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री कंज्याण में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
