रेनू डोगरा / बनखण्डी
बुधवार सुबह चंडीगढ़ धर्मशाला हाईवे पर भरोबड़ के समीप एक टिप्पर के अगले टायर से टकराकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार टिपर जो कि कांगड़ा की ओर जा रहा था भरोबड़ के करीब पहुंचने पर अचानक उसने अपने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सिविल अस्पताल देहरा प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया तथा बाद में उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चालक गुरमुख सिंह पुत्र निंदर गांव बंबू बाल तहसील तिलवान जिला कपूरथला पंजाब की स्टेटमेंट पर टिप्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है गुरमुख सिंह के अनुसार वह अपने मोटरसाइकिल PB 09 AB 2143 पर कपूरथला से घूमने के लिए पिछले कल निकले थे तथा रात को चिंतपूर्णी में रुके थे और आज सुबह धर्मशाला मैक्लोडगंज के लिए निकले थे,इनके साथ इनका एक दोस्त पंकज पुत्र सोनी भी सवार था जब यह मानगढ़ के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे टिप्पर Hp 40 A 6977 जिसे राकेश कुमार सन ऑफ प्रताप चंद चला रहा था जोकि गग्गल का रहने वाला है। उक्त हादसे की पुष्टि करते हुए DSP देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की गई है।
