अंकुश वशिष्ट/हरिपुर
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा सत्र 2021-22 की दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें रोजमैरी पब्लिक स्कूल हरिपुर के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
स्कूल के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं तथा परिणाम शत प्रतिशत रहा है, जिसके चलते स्कूल में खुशी का माहौल देखने को मिला। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रुपाली कौंडल ने बताया कि कक्षा दसवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर अच्छे अंक प्राप्त किए हैं ।उन्होंने बताया कि स्कूल के छात्र कार्तिक सोनी ने 656 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आदित्य राणा ने 651 अंक लेकर द्वितीय,स्पंदन ने 649 अंक लेकर तृतीय व अरिवंश ने 647 अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है तथा उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
