रेनू डोगरा / बनखण्डी
ज्ञान ज्योति मॉडल पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा रिचा भाटिया ने 700 में से 657 अंक हासिल कर अपने स्कूल व माता पिता का सर गर्व से ऊँचा कर दिया है। बता दें कि रिचा ने दसवीं कक्षा में ना केवल 94% अंक हासिल किये हैँ बल्कि अपने स्कूल में भी टॉप किया है।
बनखण्डी की रहने वाली रिचा के पिता रमेश भाटिया पेशे से केमिस्ट हैँ व उनकी माता सारिका भाटिया शिक्षिका हैँ। रिचा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व अध्यापकों को दिया है।
