सौरभ शर्मा/ज्वालामुखी
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा वुधवार को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनखंडी का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
कक्षा दसवीं के कुल 30 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। सभी विद्यार्थी अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए। जिसमें श्रुति ने 96% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, तानिया धीमान ने 94% अंक लेकर द्वितीय स्थान और अंशिका ने 92.85% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। डीएवी एचपी जॉन (B) के ए. आर.ओ. जी.के.भटनागर, स्कूल प्रबंधक श्री नमित शर्मा और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए सफलता के साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
