रेनू डोगरा / देहरा
अगले 15 दिनों के भीतर देहरा विधानसभा की सभी पंचायतों में होगा जनसंवाद कार्यक्रम – कर्नल मनीष
वीरवार को देहरा विधानसभा की आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के रक्षक विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल (रि) मनीष की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय देहरा में सम्पन्न हुई जिस में प्रदेश सचिव फौजा सिंह, जिला संयुक्त सचिव सुभाष भगौरिया, संगठन मंत्री राज कुमार डोगरा, ब्रिज मोहन शर्मा, बलजीत डढवाल, मान चंद ने भाग लिया।
सैंट्रल टीम से निखिल भी इस बैठक में विशेष रुप से हाजिर रहे ।आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी अगले पंद्रह दिन के भीतर देहरा विधानसभा की सभी पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम पूरा करेगी तथा पार्टी की नितियों को घर घर तक पहुंचाने का कार्य करेगी ।
