कांगड़ा ब्यूरो/हिमाचल 24 न्यूज चैनल
विकास खण्ड बड़ोह के सभी पंचायत प्रधान व उप-प्रधान जिला परिषद कर्मचारियों ने ग्रामीण विकास विभाग / पंचायती राज विभाग के विलय को लेकर चल रही कलम छोड़ो हडताल का समर्थन किया। पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जिला परिषद के कर्मचारियों व अधिकारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने व विभाग में विलय करने की मांग को सरकार द्वारा पूरा करने की मांग की है।
जन प्रतिनिधियों ने बताया कि जिला परिषद कर्मचारियों व अधिकारियों के हड़ताल पर चले जाने से पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों पर विपरीत असर तो हो हो रहा है, साथ में लोगों को भी अपने कार्य करवाने में दिल्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सरकार से मांग है कि इन कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र ही पूरा किया जाए।
