मिलाप कौशल/ खुंडिया
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडिया की पंचायत नाहलियां की बर्षा शालिका लोगों के लिए मुसीबत का घर बन गई है।इस बर्षा शालिका में बारिश का पानी अन्दर घुस जाता है जिससे लोग इस बर्षा शालिका में नहीं बैठ सकते हैं।
स्थानीय जनता का कहना है कि बारिश में अगर हमें बस में कहीं जाना होता है तो हम इस बर्षा शालिका के अंदर नहीं बैठ सकते हैं क्योंकि इसमें पानी इतना ज्यादा होता है कि घुटने तक आदमी डूब सकता है तथा इस बर्षा शालिका की हालत भी इतनी ख़राब है कि यह कभी भी गिर सकती है। लोगों का कहना है कि पता नहीं प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है कि यह बर्षा शालिका बारिश में कभी भी गिर सकती है।दिन में यहां से सैंकड़ों गाडियां आती जाती हैं लोगों को बैठने के लिए मात्र यही एक बर्षा शालिका है वो भी इतनी बुरी हालत में है कि यह बयान नहीं किया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस बर्षा शालिका को ठीक किया जाए ताकि यहां बैठने वाले राहगीरों को कोई मुश्किल न हो।
