जालंधर (पंजाब)
पुलिस ने 2 केसों में 28 हजार नशीली गोलियों तथा 5 किलो सुलफे के साथ 2 महिलाओं सहित 3 व्यक्तियों को काबू किया है।
जानकारी देते थाना खनौरी के पुलिस अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि जब पुलिस पार्टी गश्त दौरान नरवाना रोड खनौरी मौजूद थी, तो नरवाना साइड से 2 महिलाएं पैदल आती दिखाई दीं, जिनमें एक महिला ने अपने हाथ में काले रंग का बैग पकड़ा हुआ था।
शक के आधार पर बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 28 हजार नशीली गोलियां बरामद की गईं।गिरफ्तार महिलाओं की पहचान सुरजीत कौर निवासी कालियां जिला संगरूर, अमनदीप कौर निवासी रसूलपुर जोड़ां जिला पटियाला के तौर पर हुई।
इसी तरह थाना मूनक के पुलिस अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि मनी राम निवासी जिला जींद सुलफा बेचने का आदी है, वह आज भी मूनक के नए बस स्टैंड के पास ग्राहकों की प्रतीक्षा कर रहा है। सूचना के आधार पर रेड करके उसको 5 किलो सुलफे समेत गिरफ्तार किया गया है।