मिलाप कौशल/खुंडिया/न्यूज हिमाचल 24
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में मंगलवार को पुलिस विभाग से आए प्रशिक्षित कर्मचारीयों ने स्कूली छात्राओं को आत्म रक्षा करने की विशेष ट्रेनिंग दी।इस आत्म रक्षा शिविर में स्कूल की लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया।
इस ट्रेनिंग शिविर का आयोजन पुलिस विभाग व स्कूल प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राणा के सहयोग से मंगलवार को संपन्न हुआ। अंतिम दिन भी पुलिस विभाग के प्रशिक्षण अधिकारी अतुल शर्मा ने लड़कियों को आत्म रक्षा के तहत प्रशिक्षण दिया तथा वहीं प्रशिक्षण देते हुए अतुल शर्मा ने छात्राओं को गुड टच, बुरा टच,साइबर क्राइम, आत्म रक्षा,अमरजेंसी हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी। इसके दौरान पुलिस विभाग से प्रशिक्षण देने आए अतुल शर्मा ने कहा कि इस आत्म रक्षा शिविर में ट्रेनिंग के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य व स्कूल स्टाफ की तरफ से भरपूर सहयोग मिला है।
