अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक लीग, यूनिट सरकाघाट (वेटरन) ने प्रधानमंत्री तथा रक्षा मंत्री को उपमंडलाधिकारी (ना.), सरकाघाट के माध्यम से, लीग के चेयरमैन कैप्टन राम भज की अध्यक्षता में वन रैंक वन पेंशन में हुई विसंगतियों के बारे में भारी संख्या में सेवानिवृत सैनिकों तथा वीर नारियों ने एक साथ ज्ञापन सौंपा।
हालांकि आज पूरे देश भर से एकत्रित हुए वेंटरन दिल्ली के जंतर मंतर में भी अपने मांगों को ले कर, पहले से ही वहां एकत्रित हुए हैं, लेकिन कुछ एक लोगों के स्वास्थ्य और ज्यादा आयु की वज़ह से ये लोग आज दिल्ली नहीं पहुंच पाए, लेकिन ठीक इसी तर्ज़ पर उन्होंने शांति पूर्वक तरीके से अपनी मांगे, उपमंडलाधिकारी (ना.), सरकाघाट के माध्यम से, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को भेजी।
सभी वेटरन ने सरकार से मांग की, कि वो उनकी मांगों पर सहानुभूति से विचार करे और जल्द से जल्द हमारी मांगे पूरी करे। इस मौके पर यूनिट के उप प्रधान – कैप्टन प्यार चन्द, सचिव – कैप्टन बलदेव राज, कोषाध्यक्ष कैप्टन रघवीर सिंह, वरिष्ठ सलाहकार – कैप्टन प्यारे लाल, और मेंबर्स में कैप्टन/ हुक्म चन्द, नायक के. डी. गुलेरिया, सूबेदार राजू राम, बलदेव सिंह, कृष्ण चन्द, प्रेम सिंह, पेटी अवसर – देश राज, रोशन लाल, सूबेदार विद्यासागर, तुलसी राम, वीर नारियों में – मलारू देवी, बसंती देवी, गीता देवी, सत्यदेवी, कमला देवी, के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता – रमेश चन्द भारद्वाज और कई लोग मौजूद रहे।