अंशुल शर्मा।ब्यूरो।बिलासपुर।
बिलासपुर: शिव मंदिर पन्याला जहां पर स्थित है द्वादश ज्योतिर्लिंग, शिव मंदिर डीहर, महाकालेश्वर शिव मंदिर बछड़ी, मसधाण में पूजा पाठ के लिए श्रद्वालुओं लगा तांता!
जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं में शिव मंदिर पन्याला जहां पर स्थित है द्वादश ज्योतिर्लिंग, और महाकालेश्वर शिव मंदिर बछड़ी,मसधाण, शिव मंदिर डीहर, शिव मंदिर मोरसिधी में महाशिवरात्रि का पावनपर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
वहीं महाशिवरात्रि के लिए जिला के सभी शिव मंदिरों को पूरी तरह से सजाएं गए हैं।
भगवान शिव के दर्शनों के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से ही लंबी लाइनें देखने को मिल रही है।
जिला बिलासपुर के शिवमहादेव मंदिर पन्याला जहां पर स्थित है द्वादश ज्योतिर्लिंग में सुबह से ही भक्तों का आना लगातार जारी है,
शिव मंदिर में सुबह 4:00 बजे से ही भक्तों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं, इसके अलावा जिला के सभी शिवालयों में भी भगवान के दर्शनों को श्रद्धालु जुटे हुए हैं, मन्दिरों में श्रद्धालु शिवलिंग पर बिल पत्र चढ़ा रहे हैं और जलाभिषेक कर रहे हैं। शिवरात्रि के अवसर पर बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रही है, साथ ही कमेटी की तरफ से प्रसाद आवंटित किया जा रहा है, दिनभर मंदिरों में भजन-कीर्तन का दौर चला रहेगा, और रात को भी महाशिवरात्रि पर मंदिरों में भजन कीर्तन किया जाएगा।
प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना शिव मंदिर में पूजा करने आये श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान शिव पर उनकी अटूट आस्था है, साथ में श्रद्धालु हर शिवरात्रि को शिव मंदिरों में आते है, व पूजा पाठ करते हैं।
उन्होंने भगवान भोलेनाथ से देश, प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।