अंशुल शर्मा।घुमारवीं।
घुमारवीं क्षेत्र के तहत कोठी पंचयात के अधीन आने वाले द्वादश ज्योति लिंग पन्याला मंदिर में आज साल का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के करीब 10 पंचायतों के लोगो ने शिवालय में बम्म भोले की की जयकारो से शिव की पिंडियों पर दूध का अभिषेक किया।
पन्याला शिव मंदिर में जल चढ़ाने वालों का सुबह से ही तांता लगा रहा लोगों ने कतारों में खड़े होकर शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बारी का इंतजार किया और भगवान शिव की पूजा अर्चना की। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पंडित बाबा धर्मबीर ने विधिवत रूप से लोगों सेे पूजा अर्चना करवाई। शिव भक्तों द्वारा लंगर एवं खीर और फलाहार का आयोजन किया गया था वह साथ मे घोटे का विशेष आयोजन किया गया था जिसका भक्तों ने खूब आनंद उठाया।
मन्दिर कमेटी ओर जनसहयोग से हर वर्ष यहाँ भव्य भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।आपको बता दे कि घुमारवीं सरकाघाट सड़क पर पन्याला में यह शिव मंदिर सड़क के साथ बना है।जिस से यहाँ लोग आसानी से पहुंच जाते है । यहाँ लोगो की सुविधा के लिए मेले का आयोजन भी होता है ।