आनंद सूद, डाडासिवा हिमाचल प्रदेश।

हिमाचल में कांगड़ा जिला के डाडा सीबा में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनौर व डाडा सीबा में पुलिस प्रशासन के द्वारा सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम का वीरवार को समापन किया गया। यह ट्रेनिंग 06 फ़रवरी से लेकर 16 फ़रवरी 2023 तक चली। अंतिम दिन भी पुलिस विभाग के ट्रेनिंग ऑफिसर अनित सिपाहीया, विशाल ठाकुर द्वारा लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के तहत उन्हें ट्रेनिंग दी गई।

सेल्फ डिफेंस के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में दोनों स्कूलों की लगभग 200 लड़कियों ने भाग लिया। लड़कियों ने बताया कि आज के समय में सेल्फ डिफेंस हर किसी को आना चाहिए ताकि जब कभी भी इसकी जरूरत पड़े तो हम अपनी रक्षा खुद कर सके। इस मौके पर स्कूल के स्टाफ के द्वारा भी पुलिस विभाग का व ट्रेनिंग ले रही बच्चियों का भरपूर साथ दिया गया। गुड टच ,बैड टच, के बारे में जानकारी दी।

वही सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने आए हेड कॉन्स्टेबल अनित सिपाहीया, विशाल ठाकुर ने बताया कि 10 दिनों की सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग में दोनो स्कूल चनौर व डाडा सीबा की लगभग 200 छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें छात्राओं को उनके द्वारा गुड टच ,बैड टच,साइबर क्राइम और इमरजेंसी हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी है।इसके अलावा उन्होंने कहा 10 दिन की ट्रेनिंग के दौरान स्कूल के स्टाफ और प्रिंसिपल का काफी सहयोग रहा।
