विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के सुजानपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय होली मेला को सफल बनाने के लिए गुरुवार को मेला अधिकारी सुजानपुर हरीश गज्जू की अध्यक्षता में सरकारी और गैर सरकारी मेंबर्स के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
उपमंडलाधिकारी हरीश गज्जू ने बताया कि इस वर्ष होली उत्सव 2023 5 मार्च से 8 मार्च तक मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मेले को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है जिनमें स्थानीय लोगों को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि मेले के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।
गुरुवार को तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित बैठक में सरकारी और गैर सरकारी मेंबर उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि राष्ट्र स्तरीय होली मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
प्रशासन द्वारा इस में नयापन लाने की कोशिश की जा रही है।
इस अवसर पर बीडीओ सुजानपुर निशांत शर्मा, एसएचओ सुजानपुर सतपाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और होली मेला कमेटी के मेंबर मनोज गुप्ता, राजकुमार शर्मा, दीप कुमार,सुरेंद्र गुप्ता, मनोज ठाकुर, राज राणा, मनोज शर्मा ,अमृत आजाद सहित कई मेंबर्स मौजूद रहे।