किरण /पधर (मंडी)।
विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने मंगलवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भड़वाहण, कुफरी, बड़ीधार , बह पंचायतों का दौरा कर चुनावों में समर्थन देने के लिए जनता का आभार प्रकट किया ।
इस दौरान उन्होंने सभी पंचायतों में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी जीत द्रंग विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद उनकी प्राथमिकता द्रंग चुनाव क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाने की रहेगी। द्रंग की जनता उनके परिवार के सदस्य हैं। ऐसे में लोगों के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गत चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने झूठे चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से जनता से छल कपट किया है ।
जो वायदे वर्तमान सरकार ने किए थे उनको पूरा करने से वर्तमान सरकार अपने कदम पीछे खींच रही है। पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा की जो 10 गारंटी कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में दी थी, उनके प्रलोभन में आकर प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को बहुमत दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास डबल इंजन की सरकार के समय में ही सुनिश्चित हुआ है पूर्व की जयराम सरकार ने जो विकास कार्य प्रदेश में किए हैं आज भी प्रदेश के लिए मिसाल बने हुए हैं। विधायक ने कहा कि द्रंग की जनता को जब भी उनकी जरूरत पड़े वह बिना निःसंकोच किए हुए फोन के माध्यम से अपनी समस्याएं उन तक पहुंचा सकते हैं।
वह द्रंग के विधायक नहीं सेवक बन कर जनता की सेवा को समर्पित रहेंगे। इस मौके पर द्रंग भाजपा अध्यक्ष दलीप कुमार, मनोहर चंद, महामंत्री संजय ठाकुर, प्रधान शुभम शर्मा, कैप्टन हेम सिंह, धर्मवीर, पदम ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।