अंशुल शर्मा।सरकाघाट ।
केंद्र सरकार द्वारा मृतक भूतपूर्व सैनिकों के परिवार को दी जा रही मृत्यु अनुदान राशि के लिए सरकाघाट धर्मपुर और बल्द्वाड़ा सीएसडी कैंटीन के अंतर्गत आने वाले समस्त कार्ड धारकों के कागजात सरकाघाट सीएसडी कैंटीन में भरे जा रहे हैं
कैंटीन प्रबंधक कैप्टन जगत राम ने बताया कि पहले मृत्यु अनुदान राशि जो ₹7000 रिकॉर्ड से मिलती थी अब वह राशि 1 अप्रैल से स्टेशन मुख्यालय पालमपुर से मिलेगी
जिन कार्ड धारकों को सरकाघाट कैंटीन से ₹10000 की राशि मिल चुकी है वह अपने कागजात लेकर सरकाघाट कैंटीन ऑफिस में जल्दी से जल्दी मृत्यु अनुदान राशि लेने के लिए रिकॉर्ड जमा कराएं ताकि संबंधित रिकॉर्ड स्टेशन मुख्यालय पालमपुर भेजा जा सके
उन्होंने बताया की भूतपूर्व सैनिक की मृत्यु अनुदान राशि के लिए डिस्चार्ज बुक के पहले 4 पेज ,पेंशन बुक के पहले 2 पेज ,पीपीओ बुक ,आधार कार्ड ,मृत्य प्रमाण पत्र,बैक मैनेजर द्वारा साईन किए एनईएफ़टी फार्म और एनओके की पास बुक के पहले दो पेज सहित इन सभी की दो दो फ़ोटो स्टेट कापियाँ संबंधित रिकॉर्ड के तौर पर जमा करवानी होगी
उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों से अनुरोध किया है कि वह अपने अपने एरिया में सभी वीर नारियों को इसके बारे में अवगत करवाएं ताकि अधिक से अधिक भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को मृत्य अनुदान राशी प्रदान की जा सके
