पंकज न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे वैसे ही तैयारियां भी शुरू हो गई है इसी क्रम में चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला परिषद हॉल कुल्लू मे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे कुल्लू जिला के समस्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक, रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार व चुनाव कानूनगो ने भाग लिया।
पहले दिन इस शिविर मे नए मतदाताओं का मतदाता सूची मे नाम दर्ज करवाने, नॉमिनेशन भरने, स्क्रूटनी, निशान आबंटन, सुरक्षा व पोलिंग पार्टियों के प्रबन्धन तथा मतदान दिवस पर मतदान बूथ बनाने इत्यादि के बारे मे बिस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
आईटी प्रोग्रामर रोहित शर्मा व सहायक प्रोग्रामर जितेन्द्र आनन्द ने आई टी ऐप, ईटीपीबीएस, सी-वीज़िल, सुविधा व सुगम इत्यादि के बारे मे जानकारी उपलब्ध करवाई।
इलेक्शन तहसीलदार कुल्लू सुमन कपूर ने नामांकन प्रक्रिया व मतदान से सम्बधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
