अंशुल शर्मा।घुमारवीं।
दो दिन पहले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अपना बीए, बीएससी, बी कोम प्रथम वर्ष का परिणाम घोषित किया जिसमें 85% बच्चे फेल पाए गए है। इसके चलते एनएसयूआई घुमारवीं में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया और पेपरों को सही ढंग से दोबारा री चेक करने की माँग की ।जो बच्चे अपनी पिछली कक्षाओं मे से पास हुए थे और कॉलेज की आंतरिक मुल्यांकन मे अच्छे नंबर लिए है वे अधिकतर बच्चे अपनी परीक्षाओं मे फेल पाए गए। हि प्र विश्वविद्यालय ने इस बार नये तरीक़े से पेपर चेक किये जिसमे बच्चों के पेपर निजी कम्पनियों को ठेके पर देकर चेक करवाये। जिससे पेपर चेकिंग में चूक हुई है।एनएसयूआयी जिलाध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने कहा एसा करके प्रशासन छात्रों के भविष्य को अंधकार की तरफ़ धकेल रहा है एनएसयूआई विश्वविद्यालय प्रशासन से माँग करती है की छात्रों के पेपर री चेक करवाए जायें और रिचेकिंग व रिवैल्यूएशन का परिणाम जल्दी से जल्दी घोषित किया जाये ताकि जो छात्र कम नंबरों से फेल हुए हैं या जिनके पेपर चेक करने में चूक हुई हो उनका साल बर्बाद ना हो अगर प्रशासन छात्रों के हितों में फ़ैसला नहीं लेता है तो एन एस यू आयी पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेंगे इस मौक़े पर सोशल मीडिया राष्ट्रीय सह संयोजक नितिन चड्ढा घुमारवीं कैंपस अध्यक्ष रोहित, पूर्व अध्यक्ष गौरी शंकर ,उपाध्यक्ष शिवांश, अतुल, रितिका ,भारती महासचिव जतिन, दीपक और अन्य सदस्य ,निखिल,शिवानी, मीना, मनिशा, प्रीति, विशाल शर्मा, विशाल ठाकुर आदि मौजूद रहे।
