मिलाप कौशल/ खुंडिया/न्यूज हिमाचल 24
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पालियार स्थित लंघा तहसील खुंडिया जिला कांगड़ा ने जिला स्तरीय यू/ 19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भडोली कोहाला कांगड़ा में भाग लिया ।
प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में सुगम संगीत में प्रथम ,शास्त्रीय संगीत में दूसरा स्थान, संस्कृत गायन में प्रथम स्थान ,वाद्ययंत्र संगीत में प्रथम स्थान व लोक नृत्य में दूसरा स्थान इसी तरह लड़कियों के वर्ग में सुगम संगीत में प्रथम स्थान , संस्कृत गायन में तीसरा स्थान और लोक नृत्य में प्रथम स्थान हासिल किया । अब राज्यस्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुल्लू जिला कुल्लू में उक्त जो प्रथम स्थान पर रहे छात्र भाग लेंगे। विद्यालय में गर्म जोशी से सभी सांस्कृतिक खिलाड़ी छात्रों का स्वागत किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार नरोत्रा ने सभी छात्रों को बधाई दी।विद्यालय में सभी अध्यापक जिन में प्रवक्ता सीमा देवी, प्रवक्ता कुलदीप राणा टीजीटी, निशा रानी, टीजीटी रंजना राणा, टीजीटी संदीप कुमार,डीएम सपना राणा ,एल टी सपना राणा, शास्त्री ओंकार शर्मा, होशियार सिंह राणा, शिमरो देवी, अंजना देवी, लता देवी ,रीता देवी,सपना राणा, ममता देवी सभी ने बधाई दी ।सभी छात्रों ने जितने पर खुशी मनाई साथ में छात्रों के माता ,पिता भी खुशी मना रहे हैं ।इलाके में भी सभी खुश हैं ।सभी ने छात्रों के साथ साथ विद्यालय प्रशासन को भी बधाई दी।प्रधानाचार्य ने इस का श्रेय विद्यालय के प्रवक्ता कुलदीप राणा व प्रवक्ता सीमा देवी को दिया और कहा कि छात्रों को सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये उक्त प्रवक्ताओं ने ही छात्रों को तराशा इस लायक बनाया साथ में सभी अध्यापक साथियों का सहयोग देने के लिये धन्यवाद किया ।
