अंकुश वशिष्ट/हरिपुर
वीरवार को राजकीय महाविद्यालय हरिपुर गुलेर की एनएसएस इकाई के द्वारा एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर मोनिका शर्मा के नेतृत्व में किया गया। स्वयंसेवकों ने अपने महाविद्यालय परिसर को संवारा।
स्वयंसेवियों के द्वारा महाविद्यालय परिसर के कैमिस्ट्री लैब के पास उगी हुए झाड़ियों की कटाई की गई तथा महाविद्यालय प्रांगण की भी साफ-सफाई की गई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मोनिका शर्मा ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता अभियान के तहत समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों के आयोजन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव रतन ने की तथा उन्होंने स्वयंसेवियों को इस प्रकार के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए बधाई भी दी। इस कार्यक्रम में मुस्कान, विकास, कर्ण, महक, कशिश, आर्यन, अखिल, अंजलि, प्रिया आदि लगभग 85 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।