विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
ठाकुर जगदेव चन्द स्मारक राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में मंगलवार को छात्र संघ के मनोनीत केंद्रीय छात्र परिषद पदाधिकारियों तथा कक्षा प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। प्राचार्य महोदय डॉ अजायब सिंह बनयाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
इस शपथ समारोह के अवसर पर प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बनयाल ने कहा कि छात्र संघ लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम हिस्सा हैं और छात्र संघ को महाविद्यालय की प्रगति में अपना पूर्ण सहयोग देना चाहिए। छात्र संघ का वास्तविक उद्देश्य विचार विमर्श के माध्यम से शिक्षण संस्था की प्रगति में भागीदारी है। सभी नवगठित सदस्य कॉलेज की विकासात्मक गतिविधियों में अपना सहयोग देंगे।
प्राचार्य महोदय डॉ अजायब सिंह वनयाल ने महाविद्यालय की केन्द्रीय छात्र परिषद में प्रधान पद के लिए बी एस सी तृतीय वर्ष के कार्तिक एवं बी ए तृतीय वर्ष की नेहा उपप्रधान को शपथ दिलाई।उप प्राचार्या डॉ विभा ठाकुर ने बी कॉम प्रथम वर्ष की शानवी जैन को सचिव एवं बी सी ए प्रथम सेमेस्टर के अमित ठाकुर को संयुक्त सचिव पद के लिये शपथ दिलाई ।उप-प्राचार्या डॉ विभा ठाकुर ने नवगठित सी एस सी ए से आग्रह किया कि वे महाविद्यालय प्रशासन का शैक्षणिक वातावरण एवं अनुसाशन वनाए रखने में अपना भरपूर सहयोग देगें
इस शपथ समारोह में महाविद्यालय के शिक्षक वर्ग डॉ जितेन्द्र ठाकुर,डॉ सुमन शर्मा ,प्रो प्रमोज शर्मा, डॉ दिव्या शर्मा, डॉ विकास राणा ,प्रो राजेश कुमार , प्रो बंदना कुमारी ने विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक ,एनएसएस, एनसीसी, रोवर एंड रेंजर ,खेलकूद एवं संगीत में अब्बल रहने वाले मनोनीत नियुक्त सदस्यों को शपथ दिलाई।
केन्द्रीय छात्र परिषद में सदस्यों के रूप में नितिका बीएससी प्रथम वर्ष, अदिति बीएससी द्वितीय वर्ष, प्रियंका बीए प्रथम वर्ष, नेहा बीए द्वितीय वर्ष, आरुषि बीकॉम द्वितीय, रिया बीकॉम तृतीय वर्ष, शालिनी बीसीए तृतीय सेमेस्टर , प्रिया बीसीए पंचम सेमेस्टर, वंशिका बीबीए प्रथम सेमेस्टर, मानसी बीबीए तृतीय सेमेस्टर ,शालिनी बीबीए पंचम सेमेस्टर को शपथ दिलाई ।इसके साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों से नामांकित सदस्यों में विशाल बीएससी तृतीय ,रुचिका बीएससी द्वितीय रोवर एंड रेंजर्स से शालिनी बीएससी द्वितीय ,सुरजीत बीकॉम तृतीय स्पोर्ट्स से सर्वदीप कौर बीए तृतीय ,करन बीकॉम तृतीय एनएसएस से आदित्या व शायना बीएससी तृतीय एनसीसी से नियुक्त सदस्यों को शपथ दिलाई।
