राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड बगेहड़ा में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा पहुंचे बतौर मुख्यअतिथि
न्यूज़ हिमाचल24
सुजानपुर के अंतर्गत आती पंचायत बगेहड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में सात दिवसीय एनएसएस कैंप के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि मेडिकल ऑफिसर डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा ने शिरकत की। डॉक्टर सुरिंदर सिंह डोगरा ने सबसे पहले स्लोगन के साथ शुरुआत की जिसमें उन्होंने कहा कि मैं उस देश का नागरिक हूं जहां छत्रपति शिवाजी महाराज और सम्राट अशोक जैसे राजा थे, मैं उस देश का नागरिक हूं जहाँ हर पचास मिल पर पहनावा बदल जाता था, मैं उस देश का नागरिक हूं जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया का निवास था ,में उस देश का नागरिक हूं जिसे अपने भूगोल से पहले ब्रह्मांड का भूगोल समझ आता था।
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का मतलब नॉट मि वट यु है एक एनएसएस स्वयंसेवी सबसे पहले समुदाय को स्थान देता है उन्होंने कहा कि यह शिक्षा के तीसरे आयाम का हिस्सा है जो कि तेज़ी से महत्वपूर्ण बनता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वयं के व्यक्तित्व को विकसित करने के अलावा एनएसएस स्वयंसेवी ने समाज मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि एनएसएस की उन्मुखता महात्मा गांधी के आदेशों से प्रेरित है।
डॉक्टर सुरिंदर सिंह डोगरा ने बच्चो को एनएसएस के बारे मे विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि इसे 24 सितंबर 1969 को शुरु किया गया था उन्होंने बताया कि इसका प्रतीक चिन्ह उड़ीसा के कोणार्क मज मौजूद सूर्य मंदिर के रथ के चक्र है।
उन्होंने बताया कि सबसे पहले इसे 37 विश्वविद्यालय में शुरु किया गया था जिसमे करीब 40000 स्वयंसेवक ने भाग लिया था।इस मौके पर स्कूल की प्रधनाचार्य बंदिता शर्मा,रितु सूद,विनोद ठाकुर,तथा समस्त स्टाफ ने भाग लिया।
