किरण /पधर (मंडी)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रंग में आयोजित शिक्षा खंड द्रंग दो जोन की 14 वर्ष से कम वर्ग आयु छात्रों की 16 वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन हो गई। प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता प्रमुख शिक्षाविद एवं अध्यात्मक गुरू के रूप में प्रख्यात केवल कृष्ण शर्मा और सेवानिवत प्रधानाचार्य धर्मा शर्मा ने की।
समारोह में भूप सिंह ठाकुर और मनोज कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। तीन दिन चली प्रतियोगिता में 28 वरिष्ठ और उच्च पाठशालाओं केे 400 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। वॉलीबाल प्रतियोगिता में सीसे स्कूल धार प्रथम और कुफरी दुसरे स्थान पर रहा। कब्बड्डी प्रतियोगिता में सीसे स्कूल रोपा प्रथम और राजकीय माध्यमिक पाठशाला स्वाड़ दुसरे स्थान पर रहा। खो खो प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफरी विजेता और उच्च पाठशाला ग्रामन उपविजेता बना। वेडमिंटन प्रतियोगिता में सीसे स्कूल साहल प्रथम और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरौंझ दुसरे स्थान पर रहा। शतरंज में सीसे स्कूल थल्टूखोड प्रथम और सीसे स्कूल झटिंगरी दुसरे स्थान पर रहा। योगा में थल्टूखोड स्कूल प्रथम और सीसे स्कूल कथोग दुसरे स्थान पर रहा। भाषण प्रतियोगिता में हाई स्कूल गरलोग प्रथम, एकल गान में सीसे स्कूल द्रंग प्रथम, समूहगान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर प्रथम, एकांकि में सीसे स्कूल धार प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में ऑल राउंड बेस्ट का खिताब से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थल्टूखोड को नवाजा गया। केवल कृष्ण शर्मा ने प्रतिभागी खिलाड़ी छात्रों से आहवान किया कि अपने आप को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के साथ साथ मानसिक रूप से भी मजबूत बने। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए 11000 रूपए की राशि दी।
