अंकुश वशिष्ट/हरीपुर
शुक्रवार को चंद्रधर गुलेरी राजकीय महाविद्यालय हरीपुर गुलेर के एनएसएस स्वयंसेवियों के द्वारा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर मोनिका शर्मा के नेतृत्व में कॉलेज परिसर के आसपास उगी हुई कांटेदार झाड़ियों की कटाई की गई। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवियों के द्वारा महाविद्यालय से लेकर मुख्य प्रवेश द्वार तक रास्ता भी साफ किया गया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजीव रतन ने की। एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी प्रोफ़ेसर मोनिका शर्मा ने स्वयंसेवकों एन एस एस ताली तथा एनएसएस गान के बारे में बताया तथा उसका अभ्यास कराया। इस अवसर पर डॉ प्रभात शर्मा, डॉ सुभाष चंद्र , डॉ नवीन कुमार, जयपाल भी उपस्थित रहे।
