पुलिस थाना रक्कड़ अंतर्गत अवैध शराब पकड़ने का मामला प्रकाश में आया है ।।
थाना प्रभारी रक्कड़ गुरदेव सिंह से मिली जानकारी के अनुसार करीब 4 बजे के करीब पुलिस पार्टी चुनावो के मद्देनजर गश्त कर रही थी तभी बणी के करीब ओमिनी वैन नम्बर HP 36A 6139 को पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया जिस पर बैन चालक पंकज कुमार ने गाड़ी रोक दी जब पुलिस द्वारा बैन की तलाशी की गई तो उक्क्त गाड़ी में DSP BLACK की तीन पेटी बरामद की गई ।। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उक्क्त ब्यक्ति को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू दी है
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी रक्कड़ गुरदेव सिंह ने की है
