किरण / पद्धर( मंडी )
द्रंग विधानसभा क्षेत्र में लगने वाले 132 पोलिंग बूथों के लिये आज 165 पार्टियां अपने-अपने स्थान के लिये वीरवार को पद्धर से रवाना हो गई हैं। 90 हजार 225 से अधिक वोटरों के लिये 165 पोलिंग पार्टियों में लगभग 660 के करीब मतदान कर्मी शामिल होंगे।जबकि 33 पार्टियां आरक्षित भी रहेंगी जिसकी आवश्यकता कंही भी पड़ सकती है केलिय तैयार रहेंगी ताकि हर किसी परिस्थितियों से निपटा जा सके।। इसके साथ ही द्रंग में पार्टियों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 264 पुलिस सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। हर मतदान केंन्द्र में 2 पुलिस सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।
वहीं दो महिला मतदान केन्द्रों कून्नु व सियून के लिये महिलाएं भी अपनी ड्यूटी देंगी ।द्रंग विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी संजीत सिंह ने बताया कि सभी पार्टियों को चुनावी सामग्री सौंप कर रवाना कर दिया गया है जो 12 नवम्बर को बिल्कुल निष्पक्ष चुनाव करवाएंगी। इस अवसर पर एसडीएम व निर्वाचन अधिकारी पद्धर संजीत सिंह ठाकुर नायाब तहसीलदार इलेक्शन तेज सिंह ठाकुर,खंड विकास अधिकारी राकेश पटियाल अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
