अंशुल शर्मा।ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर में विधानसभा चुनाव के दौरान चार दिन ड्राई डे रहेगा। यानी चुनाव के दिन सहित दो दिन पहले भी ड्राई डे रहेगा। इसके अलावा आठ दिसंबर को चुनाव परिणाम के दिन भी शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। 10 नवंबर को पांच बजे से 12 नवंबर को मतदान के दिन पांच बजे तक शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी।
विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एक्साइज विभाग व चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने दी।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान 48 घंटे तक शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान कोई भी शराब की दुकान खुली नहीं रहेगी।